मधुपुर. आसनसोल आरपीएफ की सीआइबी (क्राइम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो) की टीम ने कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी कर बिहार ले जा रहे हजारों रुपये मूल्य के विदेशी शराब जब्त किया है. शराब के साथ चार तस्कर को पकड़ा है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर आसनसोल से ट्रेन में जांच अभियान चलाया गया. चितरंजन स्टेशन ट्रेन खुलने के बाद चार व्यक्ति को कोच संख्या एस 7 व 9 में पांच पिट्टू व हैंडबैग लेकर प्रवेश करते देखा गया. संदेह होने पर सभी को रोका गया. वॉशरूम में हैंडबैग और बिट्टू बैग को डालने का कारण पूछा गया, जिसका संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर सभी को मधुपुर में उतारा गया. बैग जांच करने पर कुल 281 बोतल विभिन्न कंपनी का शराब बरामद हुआ, जिसमें 139 बोतल प्रीमियम स्ट्रांग बियर, 16 बोतल मैजिक मोमेंट ग्रीन वोडका, एक बोतल रॉयल स्टैग, 25 बोतल ऑफिसर चॉइस व्हिस्की बरामद हुआ. जिसकी कुल कीमत 30 हजार 100 बताया जाता है. पकड़े गये तस्कर की पहचान बिहार बेगूसराय जिले के फुलवरिया गांव निवासी 20 वर्षीय मोनू कुमार, बेगूसराय के बरौली गांव निवासी 20 वर्षीय सुमन कुमार, 20 वर्षीय अमरदीप कुमार व 21 मनीष कुमार के रूप में किया गया है. पूछताछ में बताया कि ये लोग बंगाल से तस्करी कर बिहार के विभिन्न शहरो भेजा जाता है. जब्त शराब व पकड़े गए तस्कर को देवघर उत्पाद विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है. छापामारी टीम में आसनसोल सीआईबी के एएसआई सुरजीत राय, कामेश्वर प्रसाद, अनिमेष घोष तथा डी तिवारी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

