21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : एम्स में रेडियोथेरेपी सेवा की शुरुआत, कैंसर मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

एम्स में रेडियोथेरेपी सेवाओं की शुरुआत हो गयी है. यह एम्स में कैंसर उपचार की दिशा में अहम उपलब्धि है.

संवाददाता, देवघर : एम्स में रेडियोथेरेपी सेवाओं की शुरुआत हो गयी है. यह एम्स में कैंसर उपचार की दिशा में अहम उपलब्धि है. एम्स की यह रेडियोथेरेपी सेवा संताल परगना सहित बिहार व पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों के लिए एक प्रमुख रेफरल सेंटर के रूप में उभरेगा. विशेषज्ञों के अनुसार, रेडियोथेरेपी कैंसर उपचार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसका उपयोग सिर, गर्दन, स्तन, फेफड़े, गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल), मस्तिष्क समेत विभिन्न प्रकार के ठोस ट्यूमर के इलाज में किया जाता है. एम्स देवघर में शुरू की गयी इस अत्याधुनिक सुविधा में हाई एनर्जी लीनियर एक्सीलेरेटर (इलेक्ट्रा वर्सा एचडी) इंस्टॉल किया गया है. यह तकनीक अत्यंत सटीक रेडिएशन उपचार प्रदान करने में सक्षम है, जिससे मरीजों को अधिक सुरक्षा के साथ कैंसर के कम दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ेगा. एम्स प्रबंधन के अनुसार आने वाले समय में रेडियोथेरेपी सेवाओं का और विस्तार किया जायेगा. इसके तहत एक अतिरिक्त भी लीनियर एक्सीलेरेटर (वेरियन ट्रूबीम) इंस्टॉल की योजना है, जिसे ओएनजीसी की सीएसआर सहायता से लगाया जायेगा. साथ ही ब्रैकीथेरेपी सेवा भी जल्द शुरू करने की तैयारी है. संताल परगना में कैंसर मरीजों को रेडियोथेरेपी के लिए रांची, पटना व जमशेदपुर की दूरी तय करनी पड़ती थी. इससे न केवल इलाज में देरी होती थी, बल्कि मरीजों और उनके परिजनों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ता था. एम्स देवघर में रेडियोथेरेपी सेवा शुरू होने से मरीजों को अपने ही क्षेत्र में समय पर किफायती व गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel