22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रवि रथी हिंदी काव्य संकलन का विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने किया विमोचन, बोले- कविता साहित्य की एक विधा

Rabindranath Mahato: स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने हिंदी काव्य संकलन रविरथी का विमोचन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि कविता कवि की सौंदर्यानुभूति की अभिव्यक्ति है.

रांची : देवघर के युवा कवि रवि शंकर साह के कुशल संपादन और खोरठा के मशहूर गीतकार विनय तिवारी के सह संपादन में प्रकाशित साझा काव्य संकलन “रवि रथी” का गुरुवार को रांची के विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने विमोचन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कविता साहित्य की एक विधा है. कविता कवि की सौंदर्यानुभूति की अभिव्यक्ति है.

झारखंड के कवि और लेखक कर रहे हैं राज्य का नाम रोशन : स्पीकर रवींद्रनाथ महतो

स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने आगे कहा कि झारखंड के कवि और लेखक अपनी रचनाओं से राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. यहां पर प्रतिभाओं की कमी नही है. चाहे खेल हो, संगीत हो, सिनेमा हो या साहित्य. हर क्षेत्र में यहां के लोग अव्वल आते हैं. इस अवसर पर उन्होंने संकलन के सभी रचनाकारों है को बधाई दी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Aurangzeb Tomb Nagpur : ओडिशा के मंदिरों पर थी औरंगजेब की नजर, आज उसके कब्र पर मचा बवाल

मथुरा महतो ने भी किया कार्यक्रम को संबोधित

कार्यक्रम को सत्तारूढ़ दल के सचेतक और टुंडी के विद्यायक मथुरा महतो ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कविता लिखते समय जिस भाव के साथ लिखी जाती है, यदि पढ़ने वाला भी उसे उसी अर्थ और भाव के साथ उसे समझ सके तो कविता लिखने का उद्देश्य सार्थक हो जाता है”.

75 मार्मिक कविताओं से सुसज्जित है ‘रवि रथी’ : रवि शंकर साह

पुस्तक के संपादक रवि शंकर साह ने बताया कि रवि रथी’ एक साझा काव्य संग्रह है. यह 15 रचनाकारों की कुल 75 मार्मिक कविताओं से सुसज्जित है. इस संग्रह में झारखंड के नए – पुराने रचनाकार शामिल हैं. इसका प्रकाशन साहित्य समागम भारत के बैनर तले प्राची डिज़िटल पब्लिकेशन, मेरठ के द्वारा प्रकाशित किया गया है. यह अद्वितीय काव्य संग्रह पाठको अवश्य पसंद आएगा. मौके पर मैं हूं झारखण्ड के लेखक देव कुमार, इस संग्रह के सह रचनाकार मो. फिरोज आलम, युवा नेता रुपेश तिवारी, सौरभ तिवारी, अर्जुन महतो, राजेश महतो, इकरामूल हक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, संताल परगना में आज से गरज के साथ बारिश

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel