मधुपुर. महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सभागार में रविवार को समारोह आयोजित कर नववर्ष के अवसर पर वार्षिक परीक्षा का परिणाम में सफल छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया. साथ ही उपस्थित अभिभावकों को भी मंच से सम्मानित किया गया. प्रांत द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में वर्ष भर में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया. प्रांत स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में दर्जन भर बच्चों को पुरस्कृत किया गया. वहीं, प्रतिभा चयन के शिशु वर्ग में बिट्टू कुमार यादव व बाल वर्ग में अनूप मंडल को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया. इन दोनों के अभिभावकों को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर शिवकुमार बथवाल ने सम्मानित किया. प्रांत द्वारा पुरस्कार की नकद राशि 5000-5000 रुपये उनके अभिभावकों को देकर सम्मानित किया गया. मंचासीन अतिथियों का स्वागत,अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापन शिवनाथ झा एवं कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार तिवारी ने किया. मौके पर सह संरक्षक शिव कुमार बथवाल, प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा, परीक्षा प्रमुख डमरूधर सिंह, अभिभावक मनोज कुमार यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

