पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन व कचुवासोली पंचायत सचिवालय के अलावा अन्य जगहों पर महिला सशक्तिकरण को लेकर विचार विमर्श किया गया. मौके पर मुखिया अंशुक साधु, मुखिया कुमार राजीव रंजन व मारवाड़ी महिला समिति के सदस्यों ने महिला सशक्तीकरण पर विचार रखते हुए कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कमतर नहीं है. इस अवसर पर हमें संकल्प लेने की जरूरत है कि जन्म के पूर्व भ्रूण का लिंग परीक्षण नहीं करायेंगे. साथ ही कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास करेंगे. इसके अलावा लड़कियों को समाज में समान अधिकार व अवसर मिले इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे. मौके पर सभी ने इस आशय की शपथ भी ली. मौके पर पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान श्रीकांत मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है