मधुपुर. महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को राधा- कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन सरोज चमडिया, शशि कोठारी, रीना शर्मा व विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. वहीं, मिश्रा ने कहा कि हमारे भारतीय संस्कृत में राधा-कृष्ण का बड़ा ही महत्व है. साज-सज्जा भी एक कला होती है. यह हमारे देश की अपनी धरोहर है, इसलिए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता समय-समय पर होती ही रहती है. उन्होंने कहा कि विद्यालय के 60 से अधिक छोटे-छोटे बच्चों ने राधा और कृष्ण के रूप में अपनी साज-सज्जा की. मंच पर उपस्थित बच्चों ने दर्शकों का मनमोह लिया. पांच भैया सुदामा के रूप में भी अपनी सजी सजा के साथ मंच पर उपस्थित हुए. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने गीत व सामूहिक नृत्य कर भरपूर मनोरंजन किया. उपस्थित अतिथियों व विद्यालय की शिक्षिकाओं ने डांडिया नृत्य की सुंदर प्रस्तुति भी दी. प्रतियोगिता में शशि कोठारी व रीना शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभायी. कार्यक्रम का मंच संचालन लता रानी ने किया. कार्यक्रम की संयोजन में मानसी बनर्जी, अमृत वाला चौधरी, पूनम राय, संचित दे,अंकिता कुमारी व प्रीति राय का सहयोग सराहनीय रहा. कार्यक्रम के अंत में छोटे- छोटे बच्चों को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के साथ उपहार भी प्रदान किया गया. मौके पर दर्जनों अभिभावक समेत छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

