सारवां. प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में मंगलवार को कुष्ठ रोगी खोज अभियान के प्रथम चक्र 2025 को लेकर सोनारायठाढ़ी के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान डॉ जगजीवन मुर्मू की ओर से 10 से 26 नवंबर तक चलने वाले कार्यक्रम को लेकर उपस्थित स्कूलों के शिक्षकों को अपने स्कूलों में बच्चों के शारीरिक जांच व कुष्ठ रोग के शुरुआती लक्षण की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. कहा कि अगर संदेहास्पद मरीज मिलता है तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करें. जहां उनलोगों का नि: शुल्क जांच और इलाज की जाती है. मौके पर डाॅ देवानंद तिवारी, एमपीडब्ल्यू सर्वेश्वर सिंह, अजय चौधरी, बीडीएम प्रशांत कुमार, वीरेंद्र विक्रम के अलावा अन्य शामिल रहे. हाइलाइर्ट्स : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोनारायठाढ़ी के शिक्षकों के लिए कार्यक्रम आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

