13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज में नये सत्र के विद्यार्थियों का हुआ पारंपरिक स्वागत

हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज में सत्र 2025-27 के छात्र-छात्राओं के स्वागत को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष व अन्य शिक्षाविदों ने अपने विचार रखे.

वरीय संवाददाता, देवघर. हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज में सत्र 2025-27 के छात्र-छात्राओं का स्वागत समारोह तिलोकचंद बाजला सभागार में उल्लास पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसके बाद नये विद्यार्थियों का पारंपरिक तिलक व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. अंकिता व उनकी समूह ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किये. इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष अशोकानंद झा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण की धुरी है, इसलिए प्रत्येक छात्र को एक आदर्श शिक्षक बनने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहना चाहिये. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. प्राचार्या डॉ. आशा मिश्रा ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि शिक्षक का कार्य केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि समाज को सही दिशा प्रदान करना है. कार्यक्रम का संचालन आर्या ने किया और धन्यवाद ज्ञापन श्वेता ने दिया. मौके पर प्राध्यापक सुषमा सिन्हा, दुर्गा भौमिक, डॉ. ओम कुमार, डॉ. गुंजा कुमारी, डॉ. मणिकांत रंजन सहित कई अध्यापक मौजूद रहे. कार्यक्रम का सफल संचालन सांस्कृतिक विभाग अध्यक्ष दिव्या कुमारी के मार्गदर्शन में हुआ. समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही, जो नये सत्र की शुरुआत में भागीदार बने. ॰तिलोकचंद बाजला सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel