प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना परिसर में बुधवार को ईद मिलाद-उन-नबी पर्व शांतिपूर्वक तरीके से बनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रभारी थानेदार एसआइ महेंद्र बैठा ने की. बैठक में क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग, जनप्रतिनिधियों व शांति समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया. बैठक में मौजूद लोगों ने पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया. इसके साथ ही सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिये. प्रभारी ने बैठक मौजूद लोगों से ईद मिलाद-उन-नबी त्योहार भाईचारे व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की और पूर्व की तरह पर्व मनाये. कहा कि क्षेत्र के करीब 10 जगहों पर जुलूस निकाला जायेगा. पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है. त्योहार के दौरान किसी प्रकार के असामाजिक तत्व दिखने और अफवाह की सूचना तुरंत थाना को दें ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने से पहले उसे रोका जा सके. चर्चा में बताया कि थाना क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होगी. इस मौके पर प्रखंड 20सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन, निर्वतमान पार्षद राजन सिंह, राजेंद्र दास, आशीष कुमार, बाबुल सिन्हा, अमित दुबे, ललन सिंह,संजू मुर्मू, कुसुम सिंह, प्रमिला देवी, रीता राज, भोला रमानी, ललन मंडल, मो समीम, जूली अंसारी, सबिता देवी, रणबीर कुमार सिंह, बेनी यादव, महफूज अंसारी, मो शहनबाज आलम, बीरबल पांडे, लालू भोक्ता, सोहराब, विजय कुमार, मो अख्तर, मो तैयब अंसारी, मकसूद आलम, मो अनाबुल अंसारी, फिरोज अंसारी, एसआई दिनेश कुमार राय, राजेश झा, रामबचन सिंह, विजय कुमार, एएसआइ लक्ष्मण तुरी, जानकी पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

