संवाददाता, देवघर : राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने शिवलोक परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग पूरे देश में शिविर के माध्यम से जन जागरुकता कार्यक्रम कर रहा है. इससे पहले प्रयागराज, गुजरात में भी शिविर के माध्यम से पीड़ित महिलाओं को लाभान्वित करने का काम किया है. महिलाएं इससे काफी लाभान्वित हो रही हैं. देवघर में लगाये गये जागरुकता शिविर के माध्यम से अबतक तीन हजार से ज्यादा पीड़ित महिलाओं का आवेदन प्राप्त हुआ है. इसमें महिलाओं के साथ किशोरी भी पीड़ित हैं. एक पखवारे में संबंधित विभाग के रिपोर्ट मांगी जायेगी. इसके बाद आयोग के माध्यम से पीड़िता को न्याय व राहत पहुंचाने का काम किया जायेगा. आयोग के पास महिला प्रताड़ना से संबंधित ज्यादा शिकायत प्राप्त होती है, इसका त्वरित गति से जनसुनवाई कर समाधान भी किया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई महिला पीड़ित है तो राष्ट्रीय महिला आयोग के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. महिला हेल्पलाइन पर भी अपनी शिकायत कर सकते हैं. इस मौके पर मीरा सिंह, मनोरमा सिंह, प्रीति कुमारी, संध्या कुमारी, सौरभ आदि उपस्थित थे. हाइलाइट्स राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

