23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

24 कुंडीय महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा 17 को

पालोजोरी में धर्म ध्वजा स्थापना के साथ गायत्री महायज्ञ की तैयारी

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के एवरग्रीन मैदान में 17 दिसंबर से 24 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ शुरू होगा. इसको लेकर रविवार को सर्वार्थ सिद्धि व अमृत सिद्धि योग में सुबह के 9 बजे विधि विधान के साथ भूमिपूजन व धर्मध्वजा रोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ. आचार्य नरेंद्र जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कार्यक्रम कार्यक्रम को संपन्न कराया. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 24 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि महायज्ञ का आयोजन हो रहा है. इस अवसर पर आचार्य ने भूमि पूजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भूमि पूजन वैदिक सनातन परंपरा में किसी धार्मिक अनुष्ठान से पूर्व किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. इसके तहत भूमि को चेतन्य व जागृत किया जाता है. इससे इस धरा पर पवित्रता का संचार होता है. भूमि से पौधों के साथ संस्कार भी उपजता है. इसलिए हमें अपने वैदिक विधा की जानकारी होनी चाहिए. इस अवसर पर उन्होंने यज्ञ समिति के सदस्यों को यज्ञ की सफलता को लेकर कई सीख भी दी. आयोजन समिति के सदस्याें ने बताया कि 17 दिसंबर की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. इसमें 1 हजार से ज्यादा कन्याएं शामिल होगी. महायज्ञ 17 से 20 दिसंबर तक आयोजित होगी. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. रविवार को भूमि पूजन व धर्मध्वजा रोहण के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर आयोजन कमेटी के जिला समन्वयक बरुण कुमार, मुख्य ट्रस्टी अजीत प्रसाद राय समेत अन्य सदस्य मौजूद थे. हाइलार्ट्स : पालोजोरी में धर्म ध्वजा स्थापना के साथ गायत्री महायज्ञ की तैयारी शुरू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel