ePaper

Deoghar News : जेएनवी की प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे 5100 परीक्षार्थी, नौ स्कूलों में बनाये गये 10 केंद्र

8 Dec, 2025 8:26 pm
विज्ञापन
Deoghar News : जेएनवी की प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे 5100 परीक्षार्थी, नौ स्कूलों में बनाये गये 10 केंद्र

13 दिसंबर को होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन के लिए सोमवार को सभी बीइइओ व केंद्राध्यक्षों के साथ समग्र शिक्षा कार्यालय के सभागार में बैठक हुई.

विज्ञापन

वरीय संवाददाता, देवघर : 13 दिसंबर को होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन के लिए सोमवार को सभी बीइइओ व केंद्राध्यक्षों के साथ समग्र शिक्षा कार्यालय के सभागार में बैठक हुई. डीइओ बिनोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में परीक्षा प्रभारी यूएन झा ने परीक्षा के समुचित प्रबंध और संचालन की जानकारी दी. डीइओ ने कहा कि वर्ष 2026 में जवाहर नवोदय में दाखिले के लिए 13 दिसंबर को प्रवेश परीक्षा होनी है. 5100 परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन परीक्षा के लिए हुआ है. नौ परिसर में केंद्र बनाये गये है. सभी केंद्राधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. स्कूल की प्राचार्या सुषमा वर्मा ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी त्रुटि को छिपाना नहीं है, बल्कि सामने लाकर उसे सुधारना अनिवार्य है, ताकि परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ हो. डीइओ ने विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक व कर्मियों से कहा कि वे इस परीक्षा को पूरी जिम्मेदारी व कर्तव्यनिष्ठ तरीके से संचलित करें. जिला मुख्यालय के नौ स्कूलों में बनाये गये 10 केंद्रों पर सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक परीक्षा होगी. परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचने को कहा गया है तथा अपने साथ प्रवेश पत्र व आधार कार्ड लाना जरूरी है. कहा गया कि यदि किसी को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, तो वे जवाहर नवोदय विद्यालय, रिखिया में स्कूल के समय के दौरान प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं. अलग-अलग प्रखंडों के लिए बनाये गये केंद्र परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जिले के 10 प्रखंडों के लिए नौ स्कूल परिसर में 10 केंद्र बनाये गये हैं. वहीं एसडीओ रवि कुमार ने 10 परीक्षा केंद्रों के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किये जाने का आदेश जारी कर दिया है. प्रखंड बनाये गये परीक्षा केंद्र देवघर जीडी डीएवी पब्लिक स्कूल, सातर करौं मातृमंदिर स्कूल मधुपुर मिश्रा रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल मारगोमुंडा देवसंघ पब्लिक स्कूल मोहनपुर देवसंघ पब्लिक स्कूल पालोजोरी आर मित्रा प्लस टू विद्यालय सारठ श्री लीलानंद पागल बाबा उवि सारवां रेड रोज स्कूल देवीपुर जसीडीह पब्लिक स्कूल, जसीडीह सोनारायठाढ़ी आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय हाइलाइट्स समग्र शिक्षा परियोजना कार्यालय के सभागार में प्रवेश परीक्षा की तैयार पर बैठक परीक्षा के लिए प्रशासन ने भी प्रतिनियुक्त किये मजिस्ट्रेट सह दंडाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AJAY KUMAR YADAV

लेखक के बारे में

By AJAY KUMAR YADAV

AJAY KUMAR YADAV is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें