सारवां. ब्लॉक में बुधवार को बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में रबी कर्मशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में हुए धान फसल की मोंथा तूफान से हुई क्षति को लेकर कृषक मित्रों व जनसेवकों से अद्यतन जानकारी ली गयी. साथ ही ज्यादा से ज्यादा रबी फसल की बुवाई करने को कहा. जबकि बीएओ विजय कुमार देव ने बीज के उपचार के बाद बुवाई करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि रबी फसलों के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर गेहूं का बीज सारवां पैक्स, भंडारो पैक्स और भंडारो एफपीओ में मिलता है. वहीं, बीपीओ अनूप कुमार राय ने बागवानी लगाने पर जोर दिया. मौके पर सीओ राजेश कुमार साहा, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुनील टोप्पो, कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार, बीपीओ अनूप राय, बीपीएम आशीष दुबे, प्रभारी प्रभारी एमओ देवेंद्र बरनवाल, जनसेवक राकेश रोशन, रश्मि भारती पंचायत सेवक सत्यवती देवी के साथ कृषक मित्र श्याम सुंदर दास, कांग्रेस यादव, फनिधर यादव, शंकर मंडल, पंकज कुमार, अनुज बलियासे, कांग्रेस यादव, मनोज यादव, सुरेश यादव, मृत्युंजय सिंह, संजय सिंह समेत कृषक मित्रों व जनसेवकों ने कार्यशाला में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

