सारवां. ब्लॉक में सोमवार को प्रमुख फुकनी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. वहीं, पिछली बैठक में लिए गए प्रस्ताव पर अब तक अमल नहीं होने पर सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए शीघ्र अमल करने की बात कही. साथ ही बिजली विभाग के एक भी अधिकारी के नहीं पहुंचने पर सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जतायी. कहा कि विभाग के पदाधिकारी का शामिल नहीं होना अनुशासनहीनता है. वहीं, बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि इसकी शिकायत विभाग के बड़ी पदाधिकारी को करने का प्रस्ताव लिया. साथ ही क्षेत्र के विभिन्न गांव में बंद पड़े चापानल से पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण अविलंब ठीक करने का प्रस्ताव दिया गया. वहीं, मैट्रिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं का बेहतर रिजल्ट हो इसके लिए प्रतिनिधियों ने अभिभावकों के साथ समन्वय बनाकर सहभागिता निभाने और उनको बेहतर रिजल्ट के लिए बच्चों को प्रेरित करने और सहयोग करने का भी प्रस्ताव लिया. साथ ही झारखंड स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. वहीं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील की गयी. मौके पर बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश कुमार साहा, बीएओ विजय कुमार देव, डाॅ हर्ष आर्यन देव, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, बीपीओ अनूप कुमार राय, मनोज मंडल, पंचायत समिति सदस्य सत्यवती देवी, कन्हैया यादव, बेबी देवी, अभिषेक आनंद, रामदेव मंडल, अशोक राय, सौरभ केसरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

