सारवां. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में सूर्य आराधना का महान पर्व सूर्याहु नेम निष्ठा के साथ रविवार को मनाया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के बेजुकुरा और बगझोंपा गांव में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने व्रत मनाया. इस अवसर पर व्रतियों की ओर से नदी व घर में अर्घ्य देकर परिवार के साथ क्षेत्र की श्री समृद्धि की कामना की. वहीं, महिलाओं ने कतारबद्ध होकर व्रतियों से सिंदूर ग्रहण कर अपने अखंड सौभाग्य की कामना की गयी. इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. मान्यता है कि भगवान सूर्य अग्नि तत्व के स्वामी हैं और शरीर अग्नि तत्व से ही संचालित होता है. पांच तत्व से बने शरीर में अगर अग्नि तत्व का सामंजस्य सही रहता तो शरीर में कोई बीमारी जल्द नहीं होती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

