सारवां. प्रखंड क्षेत्र के मड़वा चौवा माघी दुर्गा पूजा समिति की वार्षिक पूजा को लेकर रविवार को मंदिर प्रांगण के चबूतरा पर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता उपेंद्र राय ने की. इस दौरान नयी पूजा कमेटी का गठन किया गया. इस संबंध में पूजा समिति के सचिव ने बताया कि सर्वसम्मति से माघी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा, सचिव प्रमुख राउत, कोषाध्यक्ष शंकर राउत, उपाध्यक्ष मुकुट कुमार सिंह, महासचिव उपेंद्र प्रसाद राय चुने गए. मौके पर प्रणव सिंह, राजेश कुमार मिश्रा, अजीत सिंह, देवानंद सिंह, विकास सिंह, दिनेश रावत, कार्तिक राउत, कांग्रेस यादव, सुधीर सिंह, प्रदीप सिंह आदि समेत बड़ी संख्या अन्य मौजूद थे. हाइलार्ट्स : सारवां के मड़वा चौवा मंदिर प्रांगण में एक बैठक आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

