मधुपुर . प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना सभागार में मंगलवार को ग्राम प्रधान सह मूल रैयत की मासिक बैठक सीओ यामुन रविदास की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान वित्तीय वर्ष में ग्राम प्रधानों से राजस्व वसूली पर विशेष विचार विमर्श किया गया. मौके पर सीओ ने कहा कि जिन-जिन ग्राम प्रधानों ने अब तक राजस्व अंचल में जमा नहीं किया गया हैं. वह एक सप्ताह के अंदर अपना-अपना राजस्व वसूल कर अंचल कार्यालय में जमा करें. नहीं तो डीसी को लिखित कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. वहीं वैसे प्रधान सह मूल रैयत जिन्होंने आधार कार्ड व खाते की छाया प्रति अब तक जमा नहीं किया हैं. उन सभी को अविलंब आधार व खाता जमा करने का निर्देश दिया. वही प्रधानों को निर्देश दिया सभी अपने क्षेत्र में किये गये अतिक्रमण की सूचना कार्यालय में दी जाये. ताकि उसको मुक्त कराया जा सके. मौके पर सीओ ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर हैं. इस वित्तीय वर्ष में राजस्व कि वसूली का रिपोर्ट जिले को भेजी जायेगी. मौके पर सीआइ निरंजन रजक, ग्राम प्रधान मूल रैयत संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु प्रसाद राय, सचिव रजीबुल अंसारी, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिन्हा, ग्यास खान, बदन बेसरा, शहनाज आफरीन, लंबोदर पांडेय, अजय प्रसाद, नंद किशोर शाही, अर्जुन मंडल, कादिर अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

