संवाददाता, देवघरप्रभात खबर का मतदाता जागरुकता अभियान ””वोट करें, देश गढ़ें”” के तहत मंगलवार को हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज के सभागार में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें उपस्थिति अतिथियों ने लोकसभा चुनाव-2024 में वोटिंग का प्रतिशत को बढ़ाने के लिए छात्र-छात्राओं से अपील की. साथ ही मंचासीन अतिथियों के साथ हॉल में मौजूद बीएड के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से शपथ लिया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करेंगे. साथ ही परिवार व समाज के लोगों को वोट देने के लिए अपील करेंगे. मंचासीन अतिथियों में हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आशा मिश्रा, प्राध्यापक डॉ ओम कुमार, प्राध्यापिका डॉ दुर्गा भौमिक, स्वीप कोषांग की को-ऑर्डिनेटर पूजा व विनय कुमार ठाकुर उपस्थित थे. मंचासीन अतिथियों ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूती लोगों के वोटों से मिलती है. संविधान के तहत हम सबों को मतदान करने का अधिकार भी दिया गया है, इसलिए अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए अपना नैतिक दायित्वों का भी निर्वह्न करना चाहिए.
मंचासीन अतिथियों ने कहा
देश गढ़ने का मतलब राष्ट्र का निर्माण, इसलिए वोट दें : डॉ आशा
हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आशा मिश्रा ने कहा कि देश गढ़ने का मतलब राष्ट्र निर्माण करना होता है. हम वोट देंगे, तभी बेहतर जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकेंगे और बेहतर सरकार बना पायेंगे. प्रभात खबर का जागरुकता कार्यक्रम का टैग लाइन वोट करें, देश गढ़ें काफी आकर्षक है. प्रभात खबर ने वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने का जो बीड़ा उठाया है, वह काफी प्रशंसनीय है. मेरी अपील है कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ-साथ परिवार व समाज के लोगों को मत देने के लिए प्रेरित करें.
लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट करें : डॉ ओम
हिंदी विद्यापीठ के प्राध्यापक डॉ ओम कुमार ने कहा कि प्रभात खबर का अभियान वोट करें, देश गढ़े काफी बेहतर है. नये वोटर्स से अपील है कि वे अपने-अपने नाम मतदाजा पंजी में दर्ज करायें. ज्यादा मतदाता होने से ज्यादा बेहतर प्रतिनिधि का चुनाव कर सकेंगे. हम सबों को लोकतंत्र में राइट टू वोट का अधिकार मिला है. इसका सदुपयोग अनिवार्य रूप से करें. परिवार के लोगों के साथ-साथ समाज के लोगों को भी वोट डालने के लिए उन्हें प्रेरित करें. इससे लोकतंत्र और ज्यादा मजबूत होगा.
मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें : पूजा
स्पीव कोषांग की को-ऑर्डिनेटर पूजा ने कहा कि स्वीप कोषांग का उद्देश्य पार्टिसिपेशन को बढ़ाना है. वोटर को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है. इसलिए फर्स्ट टाइम वोटर्स सहित सभी वोटर्स से अपील है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें. वोट का प्रतिशत बढ़ने से बेहतर जनप्रतिनिधि को चुनने में ज्यादा आसानी होगी. उन्होंने कहा कि वोट डालने से पहले आप अपने उम्मीदवारों के बारे में सभी प्रकार की जानकारी हासिल कर लें. तब वोट करें.
वोटिंग के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करें : डॉ दुर्गा
हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ दुर्गा भौमिक ने कहा कि प्रभात खबर का वोट करें, देश गढ़े कार्यक्रम बेहद अहम है. हमें लोकतंत्र के इस पर्व को राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाना है, क्योंकि आपका एक-एक वोट देश के निर्माण व विकास के काम में आता है. वोट करने के पहले हमें उम्मीदवारों के बारे में अच्छी तरीके से जानकारी हासिल कर लेना चाहिए. आप अपना वोट देने के साथ साथ अन्य वोटर्स को भी वोट डालने के लिए उन्हें प्रेरित करें. इससे वोटिंग के प्रतिशत में इजाफा होगा.
फर्स्ट टाइम वोटर चार मई तक नाम दर्ज करा सकते हैं : विनय ठाकुर
स्वीप कोषांग के को-ऑर्डिनेटर विनय कुमार ठाकुर ने कहा कि जो फर्स्ट टाइम वोटर हैं, जिनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं है, वो भी चार मई तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. गोड्डा संसदीय क्षेत्र में एक जून को मतदान दिवस तय है. इसलिए आपलोग अपने विवेक से मतदान जरूर करें. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदाें के लिए पोस्टल बैलेट का भी इंतजाम इसीआइ के द्वारा किया गया है. आवश्यक के अनुसार लोग उनका उपयोग कर सकते हैं.