19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : मोबाइल इस्तेमाल में चूक नहीं करें, वरना हो सकते हैं साइबर ठगी के शिकार

प्रभात खबर के तत्वावधान में साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को जसीडीह स्थित आरकेवीवीएम स्कूल में किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और समाज को साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक करना था.

संवाददाता, देवघर : प्रभात खबर के तत्वावधान में साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को जसीडीह स्थित आरकेवीवीएम स्कूल में किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और समाज को साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक करना था. इस अवसर पर एसबीआइ जसीडीह शाखा के प्रबंधक नीरज प्रकाश, स्कूल के प्रिंसिपल बी सेतु और वाइस प्रिंसिपल सुनील कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे. वक्ताओं ने छात्रों से कहा कि मोबाइल फोन को आज का सबसे मददगार लेकिन सबसे खतरनाक उपकरण बताते हुए छात्रों को सतर्कता और सावधानी बरतने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आपको न सिर्फ जागरुकता रहना है, बल्कि पूरी तरह से सतर्क रह कर काम करना होगा. वरना आप कभी भी साइबर ठगी के शिकार हो जायेंगे. प्रभात खबर की यह मुहिम निश्चित रूप से लोगों व समाज को बदलने में सफल होगी. जागरुकता कार्यक्रम का उद्देश्य आपके माध्यम से आपके घर के लोगों के साथ समाज के लोगों को भी जागरूक करना है. आज साइबर ठग नये-नये तरीके से ठगने का प्रयास करते है. आपके मोबाइल पर कभी अवैध लिंक को भेजा जाता है, तो कभी अंजान नंबर से फोन कर आपका पर्सनल इंफॉर्मेशन लेने की ताक में रहता है. आपकी थोड़ी सी चूक आपको बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती है. आरबीआइ की नयी गाइडलाइन के तहत अब बैंकों से आने वाले कॉल के आगे 1600 लिखा हुआ आयेगा. इसलिए इस प्रकार के नंबर से आने वाले कॉल को बेझिझक रिसीव कर बात कर सकते हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में आपके साथ कब ठगी हो जाये, यह कोई नहीं बता सकता है. सतर्कता से ही आप अपना बचाव कर सकते हैं. आप अगर ठगी के शिकार हो भी जायें, तो सरकार के द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करायें. निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. कार्यक्रम में दौरान छात्र आयुष, आदर्श झा, सत्यम गुप्ता, आदित्य राज, विनय कुमार आदि ने साइबर क्राइम से जुड़े कई सवाल पूछे.

मोबाइल पर अनावश्यक एप को नहीं करें इंस्टॉल : नीरज प्रकाश

एसबीआइ जसीडीह के शाखा प्रबंधक नीरज प्रकाश ने कहा कि आपका मोबाइल फोन आपका दोस्त होने के साथ नुकसानदायक उपकरण भी साबित हो सकता है. आपलोगों के मोबाइल पर कभी न कभी फ्रॉड कॉल आया होगा. अंजान नंबर को अटेंड नहीं करें. बैंकों से आने वाले फोन कॉल पर आपका पिन व ओटीपी नहीं मांगा जाता है. आप अपने मोबाइल पर अनवांटेड एप को कतई इंस्टॉल नहीं करें. पढ़ाई के संदर्भ में जरूरी एप ही मोबाइल पर इंस्टॉल करें. आरबीआइ के माध्यम से फोन नंबर के आगे 1600 लिखा हुआ है, तो उससे डरने की जरूरत नहीं है. यह बैंकों का अधिकृत नंबर होता है.

साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूक व सतर्क रहें : बी सेतु

आरकेवीवीएम स्कूल के प्रिंसिपल बी सेतु ने कहा कि एआइ के इस दौर में हमें साइबर क्राइम से बचाव के लिए हमेशा जागरूक और सतर्क रहना होगा. प्रभात खबर की यह मुहिम निश्चित रूप से स्थितियों को बदलेगी. मोबाइल पर आने वाले अंजान कॉल सहित अवैध लिंक के प्रयोग से बचना होगा. किसी से भी पर्सनल इंफॉरमेशन शेयर नहीं करना चाहिए. अगर साइबर ठगी जैसी कोई घटना हो जाये, तो हमें तुरंत शिकायत दर्ज कराना चाहिए, ताकि आगे की कार्रवाई हो सके. इससे ना सिर्फ आपको राहत मिलेगी. बल्कि साइबर ठग के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी.

हमारी अज्ञानता ही हमें अंधेरे में पहुंचाता है : सुनील कुमार

आरकेवीवीएम स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सुनील कुमार ने कहा कि साइबर क्राइम के मामले में जामताड़ा भी काफी प्रसिद्ध है. यहां भारत के कोने-कोने की पुलिस आ चुकी है. आज हमारा बेस्ट फ्रेंड मोबाइल है. मोबाइल बढ़िया व मददगार होने के साथ साथ नुकसादायक भी साबित हो सकता है. हमारी अज्ञानता हमें अंधेरे में पहुंचा देती है. आज जामताड़ा हमारे मोबाइल में है. हमें सतर्क रहना होगा. प्रभात खबर की इस मुहिम से बच्चों के साथ-साथ उनके परिवार व समाज के लोगों भी जागरूक होंगे तथा साइबर ठगी की घटनाओं से बच सकेंगे.

हाइलाइट्स

आरकेवीवीएम जसीडीह में प्रभात खबर साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन, वक्ताओं ने कहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel