वरीय संवाददाता, देवघर : कांवरिया हत्याकांड के फरार आरोपित शिवम राय के देवघर नगर थाना क्षेत्र में पंडित बीएन झा रोड पर स्थित आवास पर बिहार की कटोरिया पुलिस ने शनिवार को इश्तेहार चिपकाने की प्रक्रिया पूरी की. इस दौरान सायरन बजाते पुलिस टीम पहुंची तथा अधिवक्ता हरेराम राय के पुत्र फरार आरोपित शिवम राय को कोर्ट या थाने में सरेंडर करने को लेकर 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया. इसके बाद माइकिंग कर शिवम के अभिभावक को कहा कि शीघ्र ही कोर्ट या थाना में शिवम सरेंडर नहीं करेगा, तो न्यायालय के आदेश पर जल्द ही कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई का नेतृत्व कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय कर रहे थे. उनके साथ कटोरिया थाना के एसआइ अश्विनी कुमार, रितेश कुमार सिंह, एएसआइ उपेंद्र तिवारी व देवघर नगर थाने के एक एएआइ व बाइक गश्ती दल शामिल थे. जानकारी हो कि श्रावणी मेला के दौरान 25 जुलाई को बिहार के बांका जिलांतर्गत कटोरिया थाना क्षेत्र के छपरहिया धर्मशाला के समीप जंगल में धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव निवासी कांवरिया असित मंडल की अपराधियों द्वारा चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध कटोरिया थाना कांड संख्या 165/24 धारा 103 (1) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज है. इस मामले में एक आरोपित ने कटोरिया थाने में पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था, जबकि दो अन्य फरार आरोपित निवास यादव व गिरिधारी यादव के तेलंगवा गांव स्थित घर पर बांका कोर्ट के आदेश से 19 सितंबर 2024 को डुगडुगी व सायरन बजाते हुए इश्तेहार चिपकाने की प्रक्रिया की गयी थी. इसके कुछ दिनों बाद ही दोनों आरोपितों ने बांका कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. कांवरिया हत्याकांड में संलिप्त आरोपितों को देवघर स्थित अपने आवास पर संरक्षण देने वाला शिवम राय पुलिस गिरफ्त से अभी भी बाहर है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में उसके घर पर इश्तेहार चिपकाने की प्रक्रिया पूरी की गयी. हाइलाट्स – 25 जुलाई को कटोरिया थाना क्षेत्र में छपरहिया धर्मशाला के समीप टुंडी के बेहड़ा निवासी कांवरिया असित मंडल की चाकू से गोदकर की गयी थी हत्या – तीन आरोपित कर चुके हैं सरेंडर सायरन बजाकर पहुंची पुलिस टीम ने 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम, अब भी कोर्ट या थाने में सरेंडर नहीं करने पर, होगी कुर्की
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है