संवाददाता, देवघर : बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है. मंदिर के निकास द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों को बॉडी वॉर्न कैमरे से लैस किया गया है. अब निकास द्वार से जबरन प्रवेश करने वालों और पुलिसकर्मियों से उलझने वालों पर सीधी कार्रवाई होगी. दरअसल, हाल के दिनों में लगातार ऐसी शिकायतें सामने आ रही थीं कि कुछ भक्त निकास द्वार से प्रवेश की कोशिश करते हैं और रोकने पर पुलिस पर ही आरोप लगाने लगते हैं. इसी प्रवृत्ति को रोकने के लिए प्रशासन ने ये कदम उठाया है. मंदिर परिसर में पहले से ही अलग-अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन अब निकास द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों की वर्दी पर भी विशेष कैमरे लगे रहेंगे. ये बॉडी-वॉर्न कैमरे न केवल वीडियो फुटेज रिकॉर्ड करेंगे, बल्कि मौके पर होने वाली बातचीत और आवाज भी रिकॉर्ड करता है. इससे किसी भी विवाद, झड़प या आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति में पूरी घटना की सच्चाई स्पष्ट हो जायेगी. मंदिर प्रशासन और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि निकास द्वार पर होने वाली हरेक गतिविधि की मॉनिटरिंग की जायेगी. अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर गलत दिशा से प्रवेश करने की कोशिश करता है या ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार करता है, तो फुटेज के आधार पर उसकी पहचान कर उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मंदिर परिसर में निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की बहस या विवाद से बचें. हाइलाइट्स बाबा बैद्यनाथधाम में नयी व्यवस्था
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

