सोनारायठाढ़ी, विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर गुरुवार को सोनारायठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र में पौधरोपण के साथ-साथ पर्यावरण के संरक्षण को लेकर सभी पंचायतों में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बीडीओ नीलम कुमारी, सीओ संजय कुमार शुक्ल, जिप सदस्य राजीव कुमार, प्रमुख पूनम देवी, मुखिया आशा देवी, चमन प्रवीण, अनिशा प्रवीण, शंकर कुमार मिस्त्री, खुर्शीद अंसारी, त्रिपुरारी यादव, जयकांत यादव, बहामुनि मुर्मू, प्रेम लता देवी, लता राय, सुमित कुमार व सभी पंचायत के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पंचायत क्षेत्र में पौधरोपण, तालाब व नदियों की साफ़, सफाई की गयी. मौके पर प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है, जिस तरह रोजाना पेड़ कट रहे है, उस अनुपात में पेड़ नहीं लगने के कारण पर्यावरण दूषित हो रहा है, जिसके कारण लोग कई तरह की बीमारी से ग्रसित हो रहे है. वहीं बीडीओ नीलम कुमारी ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण से ही जीवन स्वस्थ्य होगा, वहीं जिप सदस्य राजीव कुमार ने कहा कोरोना महामारी के समय से ही हमलोगों को सबक लेकर पर्यावरण का संरक्षण के लिए संकल्प लेने की जरूरत है और अपने आसपास पौधे लगाना, नदी, तालाब की सफाई करनी होगी, तभी पर्यावरण स्वच्छ होगा,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है