पालोजोरी. ब्लॉक में शनिवार को संपूर्ण निराकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह, बीडीओ चंदन कुमार सिंह, सीओ कृष्ण चंद्र सिंह मुंडा के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे. ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया. शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का ऑन दी स्पॉट समाधान किया गया. समस्या निराकरण कैंप में 9 आवेदनों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया गया. इसके अलावा समाज कल्याण विभाग की ओर से दो निः शक्तों के बीच ट्राई साइकिल भी बांटी गयी. निराकरण कैंप में पहरुडीह पंचायत की एक महिला आवेदिका ने आवास आवंटन में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया. वहीं, बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव से मामले की जानकारी ली. पंचायत सचिव के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर उन्होंने स्पष्टीकरण की बात कही. पालोजोरी के नसीब अहमद, मुबारक अंसारी, भवेश दास, असीम कुमार दास, सुरेश प्रसाद यादव, बालकिशोर मुर्मू, सिराज अंसारी व सहिद अफरीदी ने आवेदन कर प्रखंड के विभिन्न विभागों में तीन साल से ज्यादा समय से जमे हुए कर्मियों के स्थानांतरण की मांग की है. इसपर बीडीओ ने कहा कि इससे संबंधित प्रतिवेदन उच्चाधिकारी को भेजा जायेगा. वहीं, विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि दीपावली व छठ के त्योहार को देखते हुए अगले सप्ताह होने वाले संपूर्ण निराकरण कार्यक्रम को स्थगित किया गया है. मौके पर बीडीओ, सीओ के अलावे मुखिया लाल किशोर सोरेन, पंचायत समिति सदस्य, बीपीआरओ सुभाष रा, भवेश दास, मुबारक अंसारी, अनवर, शाहिद अफरीदी, नरेश यादव, कयूम अंसारी, राजस्व कर्मचारी लक्ष्मण पांडेय आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : बीडीओ, सीओ सहित विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह बैठक में रहे उपस्थित संपूर्ण निराकरण शिविर में लोगों की समस्याओं का हुआ समाधान दो निः शक्तों को मिला ट्राई साइकिल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

