10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों ने रंगों व ब्रश से विश्व शांति का दिया संदेश

विश्व शांति दिवस पर लायंस क्लब ऑफ व आर्ट वर्ल्ड के संयुक्त तत्वावधान में पीस पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

मधुपुर. शहर के पंचमंदिर रोड स्थित निजी आवास परिसर में रविवार को विश्व शांति दिवस पर लायंस क्लब ऑफ व आर्ट वर्ल्ड के संयुक्त तत्वावधान में पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों के मन में विश्व शांति व आपसी सौहार्द की भावना को समाज तक पहुंचाना है. प्रतियोगिता में 23 बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में बच्चे ने अपनी कल्पना, दृष्टिकोण व संदेश को पोस्टर के रूप में प्रस्तुत किया. बच्चों द्वारा बनाये गये पोस्टरों में शांति का वैश्विक स्वरूप दिखाया व मानवता, सहयोग और प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया. आर्ट वर्ल्ड के अमित दे ने कहा कि बच्चों में रचनात्मकता अद्भुत है. बच्चों ने रंगों व ब्रश के माध्यम से शांति का संदेश समाज को दिया है. लायंस क्लब के संयुक्त सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि लायंस क्लब सेवा कार्यों के साथ-साथ शिक्षा, संस्कार व रचनात्मकता को भी बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है. बच्चों को इस तरह के कार्यक्रमों से जोड़ना उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदार बनाता है और उनकी सोच को सकारात्मक दिशा प्रदान करता है. मौके पर क्लब के अध्यक्ष प्रेम पाठक ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना दी. मौके पर रामानुज मिश्रा, संजीत झा, शिक्षिका अदिति दे आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : विश्व शांति दिवस पर पीस पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel