देवीपुर. थाना परिसर में बुधवार को ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी संदीप कृष्ण ने की. इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि लोग आपसी भाईचारे के साथ ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाने में अपना सहयोग दें. साथ ही कहा कि हुड़दंग मचाने वालों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी पर्व मनाने में सभी जनप्रतिनिधि व समाजसेवी से सहयोग की अपील की. पर्व के दौरान शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश प्रसाद यादव, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष तेजनारायण बर्मा, मुखिया प्रतिनिधि महावीर मंडल, पूर्व मुखिया संजय प्रसाद यादव, लखन हांसदा, सफिक अंसारी, हैदर अंसारी, एएसआई ऊषा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

