19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों की शिक्षा के प्रति पेरेंट्स रहे सजग : पूर्व मंत्री

पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का किया गया आयोजन

सोनारायठाढ़ी. प्रखंड के उच्च विद्यालय सोनारायठाढ़ी में शुक्रवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग की बैठक हुई. इस दौरान अभिभावकों को समय पर बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की. मौके पर पूर्व मंत्री हरिनारायण राय को कई परिजनों ने कहा की विद्यालय में कक्षा नवम से 12 वीं तक में तकरीबन 1400 छात्र है. विद्यालय में 20 शिक्षक की नियुक्ति हुई है, लेकिन चार शिक्षकों को अन्य विद्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके कारण विद्यालय में छात्रों को विषयवार पढ़ाई करने में परेशानी होती है. अभिभावकों की बातों को सुनते ही पूर्व मंत्री हरिनारायण राय ने कहा कि क्षेत्र के सुदूर क्षेत्र के बच्चे शिक्षा पाने के लिए स्कूल आते हैं. शिक्षक के अभाव में कैसे बच्चों का भविष्य बनेगा. प्रतिनियुक्त शिक्षकों को जल्द विद्यालय में योगदान कराने के लिए विभाग से बात की जायेगी. वहीं, शिक्षकों ने कहा कि छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाये. मौके पर शिक्षक सुजीत कुमार दुबे, अमित भारती, शिवचरण मांझी, उदेश्वर मांझी समेत कई शिक्षक व सुबोध यादव, प्रदीप राणा समेत पेरेंट्स मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel