वरीय संवाददाता, देवघर.. जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान(डायट), जसीडीह में शनिवार को जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता हुई, जिसका उद्घाटन डीएसइ मधुकर कुमार ने किया. उन्होंने छात्रों को रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम समन्वयक मुकेश सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गयी, जिसमें पहला वर्ग कक्षा छह से आठ तक और नौ से 12 तक के छात्रों के लिए था. विभिन्न स्कूलों से बड़ी संख्या में छात्रों ने अपनी कलाकृतियां प्रस्तुत कीं, जो सामाजिक मुद्दों से जुड़ी थीं. छह सदस्यीय निर्णायक मंडल ने सभी कलाकृतियों का मूल्यांकन कर छात्रों की रचनाओं की प्रशंसा करते हुए अलग-अलग केटेगरी में विजेताओं का चयन किया. इस अवसर पर डॉयट परिसर में शोभा कुमारी, रीना कुमारी, अनुभूति, सबिता यादव, सुनीता चंद्रा, सेरेफोना कश्यप, दिनेश कुमार, इंदिरा मिश्रा, दिवाकर सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
विजेताओं के नाम इस प्रकार से है.
कक्षा 9 से 12 में : आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय, लखोरिया के अजीत कुमार पंडित प्रथम, अंची देवी प्ल्स टू उच्च विद्यालय, मधुपुर के परी कुमारी द्वितीय व प्लस टू उच्च विद्यालय, केंदुआ के इनायत अली तृतीय. वहीं, कक्षा 6 से 8 वर्ग में : उर्दू मकतब, देवघर के मो. अयान अंसारी प्रथम, उच्च विद्यालय, महेशमारा की सोनम कुमारी द्वितीय व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पालोजोरी की सुनीता मुर्मू तृतीय स्थान पर रही. विजेताओं को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र दिये गये, जबकि सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया.
हाइलाइट्स
॰डायट जसीडीह में जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन॰दो अलग-अलग केटेगरी में आयोजित थी प्रतियोगिता
॰पहले वर्ग में कक्षा छह से आठ तक व दूसरे वर्ग में कक्षा नौ से 12 तक के छात्र हुए शामिलB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

