प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह के मानिकपुर मोड़ समीप एक मैरेज हॉल में शुक्रवार को मानिकपुर प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति के सदस्यों व पैक्स अध्यक्षों ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जिला प्रभारी सह हिमाचल के इंदौरा विधानसभा के विधायक मलेंंद्र राजन से मिला. इस दौरान सदस्य सह पैक्स अध्यक्षों ने विधायक को खरीफ विपणन मौसम 2025-26 धान अधिप्राप्ति के कार्य के संबंध में आवेदन दिया. कहा कि सभी पैक्स देवघर जिला हरेक वर्ष धान अधिप्राप्ति का कार्य करते आ रहे हैं. इस वर्ष झारखंड सरकार खाद्य सार्वजनिक विभाग की ओर से सभी पैक्स को गोदाम के समतुल्य बैंक गारंटी के लिए सभी पैक्स को 24,00,000 रुपए जमा करना प्रस्तावित किया है, लेकिन सभी पैक्स अध्यक्ष उक्त राशि को देने में सक्षम नही है. इस कारण धान अधिप्राप्ति कार्य प्रभावित हो जायेगा, जिस पर पैक्स अध्यक्षों ने रोक लगाने की मांग की. वहीं बताया कि इस विषय को अपने पार्टी स्तर पर अवलोकन कर मंत्री का ध्यान आकर्षित कराते हुए इसपर सुधार कराया जाये. ताकि हरेक वर्ष की तरह इस वर्ष भी धान अधिप्राप्ति का कार्य सुचारू रूप से हो सकें. मौके पर मानिकपुर पैक्स अध्यक्ष दु:ख भंजन निराकार, महेश कुमार, शिपेंद्र कुमार वर्मा, प्रेम यादव, कामेश्वर वर्मा, मनोज कुमार, रामू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

