21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : महिला सशक्तिकरण को नयी दिशा देने व संगठनात्मक एकता को बढ़ाने का दिया संदेश

झारखंड-बिहार माहेश्वरी महिला संगठन की ओर से दो दिवसीय शैलजा संगम : 2025 प्रादेशिक अधिवेशन की शुरुआत शनिवार को स्थानीय महेश्वरी भवन में हुई.

वरीय संवाददाता, देवघर : झारखंड-बिहार माहेश्वरी महिला संगठन की ओर से दो दिवसीय शैलजा संगम : 2025 प्रादेशिक अधिवेशन की शुरुआत शनिवार को स्थानीय महेश्वरी भवन में हुई. देवघर माहेश्वरी महिला शाखा की मेजबानी में आयोजित इस अधिवेशन में बिहार-झारखंड के चार अंचलों के 19 संगठनों की 105 महिला प्रतिनिधियों ने भागीदारी निभायी. कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को नयी दिशा देना और समाज में संगठनात्मक एकता को सुदृढ़ करना है. कार्यक्रम में संगठन की राष्ट्रीय महामंत्री ज्योति राठी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा सादानी, पूर्वांचल उपाध्यक्ष गिरिजा सारडा, उद्योगपति सोनिया तोषनीवाल, समाजसेवी वर्षा डागा, शारदा साबू समेत अन्य शामिल हुईं. देवघर संगठन अध्यक्ष इंदु जी मूंदड़ा ने स्वागत भाषण दिया. स्वागताध्यक्ष शारदा साबू ने संगम को महिला शक्ति का उत्सव बताया. झारखंड प्रदेश सचिव संगीता चितलांगिया ने संगठन की वार्षिक रिपोर्ट पेश कर इसे सही दिशा प्रदान करने में सहयोग की अपेक्षा की. उद्घाटन सत्र का संचालन पूजा मूंदड़ा ने किया.

आत्मविश्वास व एकजुटता से आगे बढ़ें : राष्ट्रीय महामंत्री

समारोह की प्रमुख अतिथि सह राष्ट्रीय महामंत्री ज्योति राठी ने महिलाओं को आत्मविश्वास और एकजुटता से आगे बढ़ने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि ड्यूटी इज ब्यूटी. आप सभी ग्रास रूट तक के कार्यों की समीक्षा करें, जो पद ग्रहण करे, वह उस पद के लिए सक्षम हों. समाज की सभी बहनें शक्ति स्वरूपा हैं. बच्चियों को सशक्त बनाने की दिशा में पहल कर रही हैं.

अन्य अतिथियों ने भी रखें विचार

पूर्वांचल उपाध्यक्ष गिरिजा सारडा ने समाज उत्थान के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने साइलेंट किचन पर अपने विचार साझा किये. कहा : नेपाल में किस वजह से ऐसा बवाल हुआ. समाज हित में इस पर चिंतन करें. शोभा सादानी ने आत्मचिंतन और प्रबंधन पर अपने विचार रखे. इसके अतिरिक्त सोनिया तोषनीवाल ने आत्मनिर्भरता के टिप्स दिये. वर्षा डागा ने आगे बढ़ती हुई महिलाओं को समय प्रबंधन के महत्व पर चर्चा की. उद्घाटन सत्र के उपरांत संचार सेमिनार में मनीषा सोमानी ने सोशल मीडिया उपयोग से जुड़ी आवश्यक बातें साझा कीं.

वरिष्ठ महिला सदस्याओं का हुआ सम्मान

संध्या समय चार वरिष्ठ महिला सदस्याओं- गायत्री देवी नेवर, ललिता देवी पेड़ीवाल, सुशील देवी मुंदड़ा व कमला देवी मुंदड़ा का सम्मान किया गया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नाटय मंचन, राजस्थानी नृत्य और सामूहिक गरबा-डांडिया ने समां बांध दिया. अंत में सभी प्रतिभागियों ने महिला एकता का संकल्प लेते हुए कार्यक्रम का समापन किया. यह जानकारी देवघर माहेश्वरी महिला संगठन की अोर से सीमा मुंदड़ा व झारखण्ड-बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी ने दी.

बाक्स…

हमारा प्रांत तरक्की करे, यही आशा है : प्रदेश अध्यक्षा

झारखंड माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेश अध्यक्षा निर्मला लड्डा ने कहा कि शैलजा संगम-2025 प्रदेश की सभी बहनों के मिलने का एक माध्यम है. इस उत्सव में अखिल भारतीय संगठन की पदाधिकारियों के साथ झारखंड-बिहार की 100 से अधिक बहनें एक प्लेटफाॅर्म पर बैठकर समाज व प्रांत के लिए चिंतन करेंगी, जो शुभ संकेत है. सभी के सहयोग से संगठन को मजबूती का आधार मिलेगा व प्रांत की तरक्की होगी, यही आशा है.

हाइलाइट्स

शैलजा संगम 2025 : देवघर में दो दिवसीय महिला एकता और सशक्तिकरण का उत्सव सह अधिवेशन शुरू

बिहार-झारखंड प्रदेश के चार अंचलों के 19 संगठनों की 105 महिला प्रतिनिधि कर रही हैं भागीदारी

समाज की बेहतरी की दिशा में दो दिनों तक संगठन करेगा गहन चिंतन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel