सारवां. राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में आंगनबाड़ी बच्चों के बीच भाषण के साथ अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने अपनी कला की खुल कर प्रस्तुति की. नन्हें बच्चों के बाल कला पर पदाधिकारियों के मन को झकझोर दिया. प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय करने वाले बच्चों को बीडीओ रजनीश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, बीपीओ मनोज मंडल ने उपहार देकर बच्चों की हौसला अफजाई की. बीडीओ ने बच्चों को बताया कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन रहने के कारण बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. क्योंकि पंडित नेहरू को बच्चों से बहुत लगाव, स्नेह था उनका मानना था कि किसी भी राष्ट्र की नींव मजबूत और शिक्षित बचपन पर टिकी होती है. वो अपनी व्यस्ततम राजनीतिक यात्राओं के दौरान भी उनके लिए समय निकाल लेते थे. बच्चे उन्हें प्यार से ””चाचा नेहरू”” कहते थे. मौके पर अन्य पदाधिकारियों ने भी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित बच्चों को आवश्यक जानकारी दी. कहा कि जीवन में कुछ अच्छा करते हुए अपने भविष्य को संवारने पठन-पाठन में मन लगाने के लिए प्रेरित किया. मौके पर महिला पर्यंवेक्षिका स्नेह लता कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका गीता कुमारी सिंह, नीड्स के मधु कुमारी, कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

