सोनारायठाढ़ी. ब्लॉक में शनिवार को आदि कर्मयोगी अभियान कार्यशाला का आयोजन बीडीओ नीलम कुमारी ने दीप जलाकर किया. वहीं, बीडीओ नीलम कुमारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रखंड क्षेत्र में मौजूद आदिवासी समाज का समुचित विकास व उत्थान को लेकर किया जा रहा है. इसके तहत आदिवासी समाज के लोगों का उत्थान के लिए उनको रोजगार की व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा की व्यवस्था समेत सरकार द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओं के तहत लाभ दिया जाये. मौके पर प्रखंड समन्वयक अभिषेक कुमार, पंचायत सचिव जयप्रकाश झा, मृत्युंजय कुमार राय, रोजगार सेवक अरुण कुमार वर्मा, अनूप कुमार दास, जेएसएलपीएस के अमृतांश कुमार समेत प्रखंड व पंचायत क्षेत्र के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

