मधुपुर. शहर के पथलचपटी स्थित स्वयं सेवी संस्था प्रेरणा भारती कार्यालय सभागार में शनिवार को महिलाओं व किशोरियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का ऑन लाइन फॉर्म भरने, योजनाओं का स्टेटस चेक करने, उनमें सुधार करने, आधार से उनको लिंक करने आदि की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक प्रदीप कुमार ने ई-कल्याण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पीएफएमएस योजना, मंईयां योजना व कन्यादान योजना आदि के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने तथा उनका आवेदन डाउनलोड करने और ऑनलाइन उनकी स्थिति जानने की विभिन्न पोर्टलों के माध्यम से जानकारी प्रदान की गयी. प्रज्ञा केंद्र संचालक मो. इस्लाम ने आहर झारखंड पोर्टल के माध्यम से लाभुकों को मिलने वाले अनाज की स्थिति जानने, नये सदस्यों का नाम जोड़ने, नया राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन करने की जानकारी दी. प्रदीप कुमार ने आधार को बैंक से लिंक करने व एनएसएपी पोर्टल के माध्यम से विभिन्न पेंशन योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन करने व उनकी वस्तु स्थिति जानने की व्यापक जानकारी दी. प्रशिक्षण में मारगोमुंडा प्रखंड के पंदनिया, पिपरा व सुग्गा पहाड़ी पंचायत की दर्जनों महिला, किशोर व किशोरियां उपस्थित रहे. मौके पर संस्था सचिव कल्याणी मीणा, नेहा कुमारी, अरुण निर्झर, सिमोती मुर्मू, मोनिका मित्रा, संतोषी कुमारी, अनुपमा मरांडी, कांति कुमारी, कविता सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है