16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत, 16 टीमों ने लिया है हिस्सा

सारवां प्रखंड क्षेत्र की नारंगी पंचायत के कोरडीहा मैदान में 10 दिवसीय मिथिलेश सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गुरुवार को किया गया.

सारवां . सारवां प्रखंड क्षेत्र की नारंगी पंचायत के कोरडीहा मैदान में 10 दिवसीय मिथिलेश सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गुरुवार को किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन बर्तार मुख्य अतिथि जिला पंचायतीराज पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह, बीडीओ रजनीश कुमार, थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह, संत जेलो पब्लिक स्कूल के निदेशक डा अजय कुमार सिंह, मुखिया ललन मिश्रा, पूर्व मुखिया परशुराम वर्मा, शिवनारायण वर्मा के अलावा शिक्षाविद् अध्यक्ष रामसेवक गुंजन ने संयुक्त रूप से किया. जानकारी देते हुए आयोजक समिति के साकेत सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. पहला मुकाबला सतीश फाइटर और देवान बाबा फाइटर के बीच हुआ, जिसमें सतीश फाइटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन का लक्ष्य रखा. जवाबी पारी खेलने उतरी देवान बाबा फाइटर के खिलाड़ी 165 रन बना पाये . दूसरा मुकाबले में जेइ इलेवन बनाम शिव इलेवन के बीच खेला गया. जिसमें जेइ इलेवन ने 177 रनों का लक्ष्य रखा जवाबी पारी खेलते हुए शिव इलेवन की टीम 138 रन बनाकर आउट हो गयी .टूर्नामेंट को सफल बनाने में विकास कुमार, प्रेम विवेक, नितेश कुमार, सरोज सिंह, सोनू झा, साकेत सिंह,कन्हैया यादव, ललित झा, टिंकू झा, संजय सिंह, विक्रम सिंह, बिटटु, दीपक झा, विकास कुमार राउत, गोलू अमन आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel