13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चितरा में ओबी डंप कर रहा वाहन पलटा, चालक घायल

चितरा में आउटसोर्सिंग कंपनी का ओबी लोड वाहन पलटा

चितरा. चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र अंतर्गत दमगढ़ा कोल परियोजना में कार्यरत एटीपीएल नामक आउटसोर्सिंग कंपनी कार्यरत डंपर ओबी ढुलाई के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो कर पलट गयी, जिसमें चालक रोहित रजक घायल हो गया. घटना मंगलवार शाम चार बजे के करीब की बतायी जा रही है. वहीं, घटना के बाद आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद डंपर का शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला गया. आनन-फानन में घायल रोहित को बड़जोड़ी स्थित निजी क्लिनिक भेजा गया. वहीं, घटना को लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों में कंपनी के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए जोरदार कार्य हुए गंभीर आरोप लगाया.

खदान में काम करने वाले सभी कर्मियों को आवश्यक सुरक्षा किट उपलब्ध कराएं:

घटना से गुस्साएं आउटसोर्सिंग कपंनी में कार्यरत कर्मी गौतम पोद्दार, निमाय मंडल, बलराम गोस्वामी, लक्ष्मण दास, मनोज गोस्वामी, विशाल भंडारी, अजय यादव, जगदीश महतो, शुभम पांडेय, मोहन दास, मुन्ना दास, सुरेश यादव ने कहा कि कार्यस्थल पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जा रही है. कंपनी की ओर से कर्मियों के लिए न तो सेफ्टी किट उपलब्ध कराया गया है और न ही खान सुरक्षा नियमों का सही से पालन किया जा रहा है. जिससे हमसे दुर्घटना होने का भय बना रहता है. कहा कि ओबी ढुलाई के लिए बनाये गये सड़क में भी काफी अनियमितता बरती गयी है. सड़क किनारे सुरक्षा घेरा भी नहीं है. अगर डंपर सड़क किनारे वाहन पलटी तो सीधा कई फिट नीचे गिरने का डर बना रहता है. आक्रोशित कर्मियों ने यह भी मांग की है कि घायल वाहन चालक को कंपनी समुचित इलाज का प्रबंध करें और जब तक वह स्वस्थ नहीं हो जाता तब तक चालक को घर बैठे हाजिरी दिया जाये. उन्होंने यह मांग की कि खदान में कार्यरत सभी कर्मियों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराएं. साथ ही कहा कि कंपनी के द्वारा बहुत कम मानदेय में काम कराती. हमलोग मानदेय वृद्धि का भी मांग करते हैं. साथ ही इस तरह घटना का पुनरावृत्ति न हो.

हाइलार्ट्स : कर्मियों ने जताया जोरदार विरोध, कंपनी पर सुरक्षा नियमों में अनदेखी का लगाया गंभीर आरोप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel