संवाददाता, देवघर . भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज सोमवार को देवघर पहुंचे व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. पत्रकारों से बात करते हुए शशांक राज ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाये गये आरोप के मामले में चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को कई नोटिस देकर दस्तावेज पेश करने को कहा, लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया, साथ ही कोई दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं किया. शशांक ने कहा कि चुनाव आयोग ने फिर साबित कर दिया है कि राहुल गांधी गलत हैं व अब श्री गांधी भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था का मज़ाक उड़ाने की कोशिश कर रहे हैं. वोट चोरी के आरोप पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा और एनडीए ने कभी वोट चोरी कर राज नहीं किया है. कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियों ने वोट चोरी का काम किया है. कांग्रेस पार्टी ने 60 साल तक देश में और 20 साल पहले राजद ने बिहार में वोट की डकैती की है. लोगों के अधिकार को छीनने का काम किया है. अगर भूल कर भी बिहार में ऐसे लोगों के हाथ में सत्ता गयी तो लोकतंत्र बचने वाला नहीं है. इस मौके पर भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष आशीष दुबे, भाजपा नगर अध्यक्ष धनंजय खवाड़े, सीएन दुबे, पवन पांडेय, दशरथ दास, लखन मंडल, बमबम दुबे, नीरज कुमार, अमित ठाकुर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

