संवाददाता, देवघर : संताल परगना प्रक्षेत्र इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल नयन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में उद्यमियों की कई समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैठक में सचिव पंकज मोदी ने कहा कि जियाडा में उद्यमियों के साथ सही व्यवहार नहीं हो रहा है. जियाडा में स्वामित्व, प्रोजेक्ट चेंज, निबंधन व भूमि का पोजिशन का काम सही तरीके से नहीं हो रहा है. बगैर पोजिशन के उद्यमियों को नोटिस भेजकर बेवजह परेशान किया जा रहा है. बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने मांग करते हुए कहा कि डाबरग्राम रीजनल औद्योगिक क्षेत्र में सही तरीके से जमीन का मापी कर चिन्हित किया जाये. साथ ही प्लॉट का साइज प्लॉट नंबर के साथ चिन्हित किया जाये. जसीडीह औधोगिक क्षेत्र जसीडीह में सड़क, नाला का अभाव है. कई जगह मार्ग कच्ची होने के कारण फैक्ट्री में आने-जाने वाले वाहनों को परेशानी हो रही है. कच्ची सड़कों में पानी भरने से उद्यमी परेशान है. जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में स्ट्रीट लाइट नहीं रहने के कारण उद्यमियों में एक भय का माहौल है. अंधेरा छाते ही उद्यमियों व कर्मियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. बैठक में कहा गया कि जियाडा मुख्यालय से क्षेत्रीय उप निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय में अब हर महीने प्राेजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी की बैठक होगी, इसलिए बैठक में नियमित रूप से समस्या का समाधान होना चाहिए. बैठक में उपाध्यक्ष राकेश कुमार, कार्यकारी सदस्य अमर कुमार सिन्हा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

