13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में बाबा मंदिर समेत अन्य पर्यटन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद, हुड़दंगियों पर विशेष नजर

jharkhand news: नये साल में बाबा नगरी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. पुलिस प्रशासन की ओर से बाबा मंदिर समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर विशेष निगरानी रखना शुरू हो गया है. वहीं, हुड़दंगियों पर भी विशेष नजर रखा जा रहा है.

Jharkhand news: नये साल के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ पर्यटक स्थलों पर भ्रमण के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु सहित पर्यटक देवघर पहुंचेंगे. इसे देखते हुए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. एसपी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि डीसी और उनके स्तर से संयुक्त आदेश जारी किया जायेगा. 29 दिसंबर से लेकर 3 जनवरी तक पुलिस पदाधिकारियों को बाबा मंदिर, पर्यटक स्थल पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

नये साल के आगमन को लेकर भारी संख्या में पर्यटक व स्थानीय लोग 31 दिसंबर की रात को जश्न मनायेंगे. वहीं, एक जनवरी को पर्यटक स्थलों और पिकनिक स्पॉट तपोवन, नंदन पहाड़, पुनासी, त्रिकुट, चिल्ड्रेन पार्क आदि जगहों पर जुटेंगे. इन स्थानों पर उपद्रवियों व हुड़दंगियों पर विशेष नजर रहेगी.

ट्रैफिक में तैनात रहेगी स्पेशल पुलिस

सुरक्षा में दो बाइक दस्ता और विशेष सुरक्षा दस्ता को भी शामिल किया गया है. इसके लिए यातायात में भी पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. बाबा मंदिर और यातायात व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में सारठ एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका, मधुपुर एसडीपीओ विनोद रमाननी, रुट लाइन के संपूर्ण प्रभार में मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा और देवघर एसडीपीओ पवन कुमार रहेंगे. ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल व व्यवस्थित करने के लिए 31 दिसंबर व पहली जनवरी को नशेड़ियों पर नजर रखने और ओवरस्पीड वाहन चलाने वाले चालकों के साथ कड़ाई से पेश आने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: सैलानियों को लुभा रहा हजारीबाग का डेमोटांड़ कृषि पर्यटन केंद्र, मनोरंजन का साधन भी है उपलब्ध, देखें Pics
बाबा मंदिर सहित रूट लाइनिंग में पदाधिकारी व पुलिस की लगी ड्यूटी

नये साल के पहले दिन बाबा बैद्यनाथ मंदिर में शांतिपूर्ण व सोशल डिस्टैसिंग के साथ जलार्पण कराने के लिए करीब 400-500 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. करीब 220 से अधिक पुलिस पदाधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया जायेगा. एसपी ने बताया कि 31 दिसंबर और पहली जनवरी को बाबा मंदिर की ड्यूटी में लगाये गये पुलिस अधिकारियों में चार डीएसपी सहित करीब 6 इंस्पेक्टर, 210 सब इंस्पेक्टर और एएसआई शामिल है.

इन सभी को 30 दिसंबर से तीन जनवरी तक ड्यूटी पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. इन सभी की ड्यूटी दो पालियों में रहेगी. प्रथम पाली रात एक बजे से सुबह 11.30 बजे तक और द्वितीय पाली सुबह 11 बजे से पट बंद होने तक होगा. इनलोगों के साथ काफी संख्या में दंडाधिकारियों की भी ड्यूटी तक की गयी है. गर्भगृह से लेकर मंदिर परिसर, रूट लाइन तक सभी मुस्तैद रहेंगे. जांच कर वैक्सीन की डबल डोज लेनेवाले श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से सुलभ दर्शन व पूजा-अर्चना कराने की व्यवस्था करेंगे.

एक जनवरी को मंदिर में एंबुलेंस और अग्निशमन दमकल भी मौजूद रहेगा. मंदिर के स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी. वहीं, पॉकेटमारों और बदमाशों पर विशेष नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को निगरानी का निर्देश दिया जाये. शिवगंगा में NDRF की टीम गोताखोरों के साथ मुस्तैद रहेगी. इसके लिए 29 को ही प्रशासनिक स्तर पर रिहर्सल किया जाना है.

Also Read: Jharkhand News: पर्यटकों का मन मोहती है मुरली पहाड़ी, नये साल में मनोरंजन के लिए ये लोकेशंस भी हैं खास

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें