पालोजोरी. जिले के खागा थाना क्षेत्र के बगदाहा आदिवासी टोला निवासी महेश्वर राणा (65) की मौत शनिवार को हो गयी थी. मृतक के परिजनों ने सारठ व खागा पुलिस पर महेश्वर राणा की पिटाई करने से मौत होने का आरोप लगाया है. परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस अभिरक्षा में महेश्वर राणा की पिटाई से मौत मामले में दोषियों पर 40 घंटे बाद भी किसी प्रकार का कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित थे. मंगलवार को मृतक के परिजन व आसपास के लोगों ने महेश्वर राणा का शव को बगदाहा चौक में रख कर गोविंदपुर साहेबगंज हाईवे को सिदो-कान्हू चौक के पास जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि निर्दोष महेश्वर राणा को सारठ व खागा की पुलिस जबरन शनिवार दिन को उठा कर अपने साथ ले गयी थी. इसके बाद दोपहर लगभग ढाई बजे उसे अधमरा हालत में घर छोड़ कर पुलिस चली गयी, जिसके बाद महेश्वर राणा की मौत हो गई. मामले में परिजनों ने एफआईआर के लिए आवेदन दिया. पर अब तक एफआईआर भी दर्ज नहीं किया गया है. आक्रोशित ग्रामीणों व मृतक के परिजनों ने दोषी पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, दोषियों को सजा देने व परिजनों को 50 लाख की मुआवजा व एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की भी मांग कर रहे थे. सड़क जाम की जानकारी मिलते ही खागा, पालोजोरी व चितरा की पुलिस बगदाहा चौक पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाने को राजी किया. इस दौरान मृतक की गरीबी को देखते हुए मानवता के आधार पर पुलिस पदाधिकारियों ने चंदा कर मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. साथ ही ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद सड़क जाम हटा. इस दौरान लगभग ढाई घंटे तक हाईवे जाम रहा. सड़क जाम के कारण हाई-वे में लगभग एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसके कारण इस रास्ते से होकर गुजरने वाली वाहनों व यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. —————– पुलिस की कस्टडी में वृद्ध की मौत का मामला मुआवजे की मांग को लेकर बगदाहा मोड़ के पास हाइ-वे को ढाई घंटे तक किया जाम दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई के साथ एफआईआर व मुआवजे की मांग पर अड़े थे परिजन कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोगों ने हटाया सड़क जाम दो दिन पूर्व बगदाहा के महेश्वर राणा की हुई थी मौत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है