12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : मॉक ड्रिल के जरिये भूकंप, बाढ़ व वज्रपात से बचाव की दी जानकारी

एनडीआरएफ की टीम ने मंगलवार को आर मित्रा प्लस-टू स्कूल में विद्यार्थियों के बीच आपदा प्रबंधन को लेकर मॉक ड्रिल किया. इसी क्रम में विद्यार्थियों को आपदा के समय बचाव के तरीके बताये.

वरीय संवाददाता, देवघर. एनडीआरएफ टीम की ओर से जिले में लगातार मॉक ड्रिल किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को आर मित्रा प्लस-टू स्कूल में विद्यार्थियों के बीच आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण दिया. टीम ने बताया कि आपात स्थिति में आसपास उपलब्ध संसाधनों की मदद से किस तरह लोगों की जान बचायी जा सकती है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार एनडीआरएफ की टीम ने स्कूली छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के दौरान मॉक ड्रिल के जरिये विभिन्न प्रकार की आपदाओं के साथ-साथ बाढ़ व भूकंप सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, वज्रपात से सुरक्षा और सर्पदंश प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी.

विशेषज्ञों ने संभावित जोखिम, पूर्व तैयारी, त्वरित राहत व बचाव कार्यों, भवन निर्माण मानकों और जन-जागरूकता की अहमियत पर प्रकाश डाला. भूकंप के समय अपनायी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताते हुए टीम ने कहा कि सही समय पर सतर्कता और प्रशिक्षण से जान-माल की क्षति को काफी हद तक कम किया जा सकता है. टीम ने भूकंप के दौरान ऊंची इमारतों से कूदने की बजाय सुरक्षित रास्ते से बाहर निकलने और खुले व ऊंचे स्थान पर जाने की सलाह दी, साथ ही आपदा के समय अपने परिवार व आसपास के लोगों को सुरक्षित निकालने के व्यावहारिक तरीके भी बताये.

इस मौके पर आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट विवेक कुमार सिंह, एसएमओ विकास कुमार झा, इंस्पेक्टर कृष्ण मुरारी शर्मा, एसआइ अंकुश बाबू, विद्यालय के शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

॰एनडीआरएफ ने आर मित्रा के छात्रों को सिखाये आपदा प्रबंधन के गुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel