प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह के बाघमारा में नवयुवक संघ की ओर से भगवान गणेश की पूजा धूमधाम से की गयी. यहां पुरोहित सुबोध पांडे ने विधि-विधान पूर्वक पूजा करायी. समिति के अध्यक्ष ने बताया की यहां 60 वर्षो से अधिक से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जा रही है. पूजा से आसपास इलाके में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. पूजा पंडाल को फूलो व बिजली उपकरणों से आकर्षक सजावट की गयी है. पूजा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर संघ के सदस्य करण कुमार दुबे, रिषभ कुमार दुबे, राजन कुमार दुबे, रतन कुमार, आयुष कुमार, उत्कर्ष कुमार दुबे आदि मौजूद थे.वही जसीडीह के शहरी व ग्रामीण इलाकों में बुधवार को भगवान गणेश की पूजा धूमधाम से की गयी. गणेश चतुर्थी पर पूजा-पंडालों व घरों में गजानन की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर मंदिर व पूजा पंडालों में सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिये भक्तो की भीड़ लगी रही. वहीं उच्च ध्वनि यंत्रों के माध्यम से बज रही भक्ति संगीत ने पूरे इलाकों का माहौल भक्तिमय बना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

