संवाददाता, देवघर : एम्स में शिशु रोग एवं नवजात रोग विभाग की ओर से बुधवार को नेशनल न्यू बॉर्न केयर वीक 2025 के अंतर्गत विशेष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस न्यू बॉर्न केयर वीक में नवजात शिशुओं के समुचित उपचार, सुरक्षित देखभाल, माता-पिता को परामर्श देने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का निर्णय लिया गया. एम्स के निदेशक डॉ नितिन गंगाने ने कहा कि नवजात शिशु जीवन के शुरुआती 28 दिन बेहद संवेदनशील होते हैं. ऐसे में सुरक्षित प्रसव, ताप संरक्षण, स्तनपान, संक्रमण से बचाव सहित समय पर उपचार नवजात मृत्यु दर को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. एम्स देवघर में इस दिशा में एनआइसीयू सेवाओं, प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों और लगातार चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण देखभाल को प्राथमिकता दी जाती है. इस दौरान माता-पिता को नवजात देखभाल से जुड़े आवश्यक सुझाव दिये गये. साथ ही एम्स प्रबंधन ने यह संकल्प लिया कि हर नवजात को करुणामय, सुरक्षित और वैज्ञानिक तरीकों से उपचार उपलब्ध कराया जायेगा. इस मौके पर एकेडमिक डीन डॉ हरमिंदर सिंह, एमएस डॉ सत्य रंजन पात्रा, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ सार्थक दास, डॉ सरोज कुमार त्रिपाठी, डॉ रंजन कुमार, डॉ सौमी कुंडू, डॉ ई अंसारी, डॉ के समीर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

