संवाददाता, देवघर : बाबा मंदिर परिसर स्थित काली मंदिर में पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से मंगलवार की शाम को विश्व कल्याण के लिए नगर गंवाली पूजा का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी कर ली गयी. इससे पहले रविवार को चली आ रही परंपरा के अनुसार मां काली के मंदिर में विशेष पूजा के साथ माता को शरबत चढ़ाया जायेगा. इसके साथ ही नगर बंध जायेगा. परंपरा के अनुसार नगर बंधने के बाद लोग दो दिनों तक शहर से बाहर नहीं जायेंगे. वहीं मंगलवार को मां काली की पूजा व शृंगार के बाद नगर बंधन को मुक्त किया जायेगा. इस संबंध में सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज ने बताया कि नगर गंवाली पूजा की तैयारी व सफल संचालन के लिए बैठक की गयी, जिसमें निर्णय लिया गया कि 23 मार्च रविवार को नगर बंधन किया जायेगा. रविवार व सोमवार को मां काली के मंदिर में शरबत चढ़ाया जायेगा. साथ ही मंगलवार को नगर गंवाली पूजा की जायेगी. पूजा पंडित शशिकांत मिश्र (पंचा महाराज) व पंडित संजय मिश्र के द्वारा किया जायेगा. सोमवार को बाबा मंदिर परिसर में पंडित बालकृष्ण मिश्र व पंडित लंबोदर परिहस्त की टीम के द्वारा सभी देवी-देवताओं के सामने धूप-दीप जलाकर निमंत्रण दिया जायेगा. सोमवार को भव्य शोभा यात्रा के साथ माता शीतला को निमंत्रण दिया जायेगा. मंगलवार को पाठक धर्मशाला में कुंवारी-बटुक भोजन का आयोजन किया जायेगा. पूजा के बाद नगर को बंधन मुक्त किया जायेगा. बताया गया कि यह पूजा विश्व कल्याण के लिए की जाती है. मंगलवार को शाम में मां काली के मंदिर के सामने नगरवासी आकर यहां प्रज्ज्वलित अग्नि में धूमन अर्पित कर मंगलकामना करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है