मधुपुर. नगर परिषद व पुलिस प्रशासन ने बुधवार को शहर के गांधी चौक से विभिन्न मार्गों पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया. हालांकि आधे घंटे में ही दोबारा अतिक्रमण कर दर्जनों दुकान फिर से गांधी चौक पर सज गयी. बताया जाता है कि दोपहर से समय में एक दर्जन से अधिक अधिकारी व जवानों ने गांधी चौक के अलावा स्टेशन रोड, सरदार पटेल रोड, रामचंद्र बाजार हटिया रोड व डालमिया कूप के निकट अभियान चलाकर सड़क से ठेला व फुटपाथी दुकानदारों को हटाया. इस दौरान दुकानदारों को दोबारा सड़क पर दुकान नहीं लगाये जाने की हिदायत दी, लेकिन अतिक्रमण हटाओ टीम के जाते ही सिर्फ आधे घंटे में पांच दर्जन से अधिक फुटपाथी दुकानदार अवैध रूप से सड़कों पर अपनी दुकानें सजा ली. बताते चले कि सब्जी मंडी के लिए नगर परिषद ने करोड़ों की लागत से कुछ ही वर्ष पूर्व मार्केट कॉम्प्लेक्स बनवाया है. इसके बाद भी गांधी चौक, हटिया रोड व सरदार पटेल रोड में प्रत्येक दिन ठेला पर सब्जी लगा कर सड़कों को जाम कर दिया जाता है, जिसके कारण प्रत्येक दिन राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ता है और स्कूली बच्चे समेत लोगों को काफी परेशानी होती है. लोगो ने अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन से स्थायी उपाय व कार्रवाई की मांग की है. ——— नप व पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है