मधुपुर. स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में बुधवार को मातृ भारती की एक गोष्ठी विद्या विकास समिति की सह मंत्री डाॅ पूजा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस अवसर पर स्थानीय मातृ भारती की अध्यक्ष मल्लिका राहत, प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा व संयोजक किरण राय उपस्थिति रहे. गोष्ठी का शुभारंभ दीप जलाकर और मां सरस्वती, ऊं और भारत माता की तस्वीर पर पुष्पार्चन कर किया गया. वहीं, किरण राय ने शिशु के जीवन में माता की भूमिका पर अपने विचार प्रकट किया. डाॅ पूजा ने कहा कि माताएं अपने आप में एक विश्वविद्यालय होती हैं और उन्हें अलग से कोई प्रबंधन सीखने और पढ़ने की जरूरत नहीं होती. माताएं अपने शिशु को जिस ढांचे में ढालना चाहे वह बड़ी सफलता के साथ उनको ढाल सकती है. उन्होंने माता जीजाबाई सहित कई अन्य माताओं का जिक्र करते हुए आग्रह किया कि माताएं अपने बच्चों के साथ समय बिताये और जब भी उन्हें मौका मिले वे महापुरुषों की जीवनियां व कथाएं सुनाकर उनको पल्लवित, पुष्पित करें, जिससे वे समाज में अपनी भूमिका को समझ सके और राष्ट्र को सब लता प्रदान कर सकें. मल्लिका राहत ने कहा कि आज माताएं बच्चों के साथ कम समय दे रही है. इससे बच्चों का संपूर्ण विकास नहीं हो पा रहा. माताओं को भी अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी और बच्चों के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका का निर्वाह करना चाहिए. कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन कर किया. ———– महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मातृ भारती गोष्ठी आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है