प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के पदनबेहरा गांव निवासी विष्णु यादव की पत्नी गुड़िया देवी और उसकी एक वर्षीय बच्ची पीहू की लाश गांव के बहियार स्थित कुएं में मिली है. इधर गांव में दोनों के कुएं में कूदने की भी चर्चा है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि महिला रात में बेटी को साथ लेकर निकली थी. मृतिका के मायके वालों ने बताया कि दो जनवरी को ही गुड़िया की बेटी का जन्मदिन था. इधर मृतिका के मायके वाले ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मां व बेटी के शव को कुएं से बरामद करने के बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया है. मृत महिला के परिजनों का कहना है कि अक्सर ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर गुड़िया को मारपीट व प्रताड़ित करते थे. दो माह पूर्व पति उसे मारपीट कर मायके से जबरन अपने साथ ले गया था. घटना को लेकर मृत महिला के पिता बिहार के बांका जिला के जयपुर थाना क्षेत्र के इंदोडीह गांव निवासी बृजमोहन यादव ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर शिकायत दी है और कार्रवाई की मांग की है. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दीपक कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. पुलिस ने कुएं से दोनों का शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतिका के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी 2023 में पदनबेहरा गांव निवासी बालो यादव के पुत्र विष्णु यादव के साथ हिंदू रिति रिवाज से हुई थी. शादी के समय उपहार के रुप मेंधातु के बर्तन, बाइक और कई कीमती उपहार दिये थे. शादी के बाद एक वर्ष तक ससुराल वालों ने गुड़िया को अच्छी तरह से रखा. इस बीच महिला ने एक पुत्री को जन्म दिया. इसके बाद से पति और ससुराल वालों दहेज की मांग करने लगे. वहीं आरोप लगाया कि विरोध करने पर महिला को उसके पति, ससुर बालो यादव, सास, देवर किशन यादव मिलकर मारपीट करते थे, साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. मायके वालों का कहना है कि कि कई बार उसके ससुराल पहुंच कर समझा बुझाकर शांत कराया था. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह को पति ने ही फोन कर ससुरालवालों को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही महिला के परिजन पहुंचे और देखा कि दोनों मां बेटी का शव गांव के बहियार स्थित कुंए में पड़ा हुआ है. वहीं ससुराल वाले सभी लोग फरार थे. परिजनों ने कहा कि पति सहित सभी ससुराल वालों ने मिलकर दोनों की हत्या कर शव को साक्ष्य छिपाने की नीयत से कुएं में फेंक दिया है. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर दीपक कुमार, एसआइ विजय कुमार, रामानुज सिंह, एएसआइ अनीष कुमार सिंह, अभय कुमार जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला. पुलिस घटना को लेकर छानबीन में जुटी हुई हैं. *मायके वालों ने महिला और नवजात की मौत के पीछे दहेज हत्या का लगा रहे आरोप *महिला के पिता का आरोप, अक्सर मारपीट व प्रताड़ित करते थे ससुराल वाले *दो माह पहले महिला को मायके से मारपीट कर ले गया था पति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

