20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : जसीडीह स्टेशन में किया गया मॉकड्रिल, आग लगने पर बरती जाने वाली सावधानियां बतायीं

जसीडीह स्टेशन परिसर में शनिवार को आग लगी व किसी तरह की घटना की स्थिति में स्टेशन की सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल किया गया. रेल कर्मियों को कई तरह के टिप्स दिये गये.

प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह स्टेशन परिसर में शनिवार को स्टेशन की सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान परिसर के प्लेटफार्म नंबर चार के समीप एक टब में आग लगाकर उसे तुरंत काबू करने का अभ्यास कराया गया. इसके साथ ही रेल कर्मियों को आग पर काबू पाने की जानकारी दी गयी. स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश ने कहा की स्टेशन परिसर में किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर रेलकर्मी साहस के साथ-साथ सावधानी पूर्वक आग पर काबू पाये. दुर्घटना होने पर सात से आठ फीट की दूरी से अग्निशामक यंत्र से आग को बुझाने की प्रयास करना चाहिये. इससे अपने बचाव के साथ-साथ आग पर काबू पाया जा सकता है. हादसा होने की स्थिति से निबटने के लिए साहस व धैर्य से काम करने की आवश्यकता होती है, जिससे हादसे से जल्द काबू पाया जा सकता है.आग की लपटें काफी तेज होने पर अपने नजदीकी अग्निशामक यंत्र विभाग को सूचना दें. वहीं जानमाल को सुरक्षित रखने के लिए यंत्रों के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का भी उपयोग करना चाहिए.आग लगे हुए स्थान पर उसके ऊपरी भाग के ऊपर गैस का छिड़काव होने से ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और आग तुरंत नियंत्रित होकर बुझ जाती है. मौके पर स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश, टीआई यूके चौधरी, स्टेशन मास्टर संदीप सिन्हा, गौरव कुमार, संदीप कुमार गुप्ता, गोपाल यादव, राजेश कुमार, रेल कर्मी अनिल मरीक, अशोक यादव, इश्वर लाल महतो, शंकर यादव, मनोज प्रसाद, संजय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें