वरीय संवाददाता, देवघर : शिव बारात की भीड़ में चोर व पॉकेटमारों की चांदी रही. भीड़ में लोग बारात देखने में मशगूल थे, इस क्रम में मौका पाकर चोरों व पॉकेटमारों ने 100 से अधिक लोगों के मोबाइल व पर्स की पॉकेटमारी कर ली. पुलिस भी इन पॉकेटमारों व बदमाशों का कुछ नहीं कर सके. हालांकि लोगों ने एक-एक कर चार संदिग्ध पॉकेटमारों को पकड़कर पिटाई की और बाद में उनलोगों को नगर थाने की पुलिस के हवाले किया. समाचार लिखे जाने तक करीब 100 लोगों ने मोबाइल और पर्स उड़ाने की शिकायत नगर थाने व बैद्यनाथ मंदिर थाने में दी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम तक 50 मोबाइल व पर्स गायब होने की शिकायत नगर थाने में पहुंची है. साथ ही मंदिर थाने में 43 मोबाइल व पर्स गायब होने की शिकायत मिली है. समाचार लिखे जाने तक दोनों थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के शांतिपुर नदिया निवासी दिलीप देवनाथ, बुढ़ैई के लखन मंडल, श्यामगंज रोड निवासी मिथिलेश कुमार, बरमसिया रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी प्रवीण कुमार, जसीडीह के सरसा निवासी निकेश कुमार दास, रिखिया थाना क्षेत्र के अठमोरिया निवासी सोनू कुमार, बुढ़ैई के दिवाकर कुमार, पटना में कार्यरत भारत सरकार के एक अधिकारी रविशंकर सिन्हा व अन्य ने नगर थाने में मोबाइल गायब होने की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है.लंदन में रहने वाली महिला की महंगी मोबाइल चोरी
बंपास टाउन इलाके की एक महिला लंदन में रहती है. शिवरात्रि के पूर्व वह पति के साथ देवघर आयी थी और शिव बारात देखने के लिए रूक गयी. शिव बारात के दौरान राम जानकी मंदिर के समीप के एक सेवा शिविर में सेवा कार्य में लगी थी. उसी दौरान भीड़ में से किसी ने उसके मोबाइल की चोरी कर ली. इस संबंध में उक्त पीड़ित महिला ने भी नगर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है. बताया है कि उसने लंदन में ही मोबाइल खरीदी थी.हाइलाइट्स
-50 पीड़ितों ने नगर थाने में और 43 ने बैद्यनाथ मंदिर थाने में दी शिकायतB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

