देवघर. जसीडीह थाना क्षेत्र के टावाघाट निवासी मो जियाउल अंसारी साइबर ठगी का शिकार हो गये. उन्होंने मंगलवार को साइबर थाना देवघर में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पीड़ित के अनुसार, 30 नवंबर को बाजार जाते वक्त उनका मोबाइल फोन कहीं गिर गया था, जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल जसीडीह पुलिस को दे दी थी. हालांकि, मोबाइल खोने के बाद उन्हें इस बात का अंदेशा नहीं था कि कोई उनके फोन में मौजूद यूपीआइ आधारित ऑनलाइन एप का दुरुपयोग कर सकता है. घटना उसी दिन हुई जब अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल में यूपीआइ एप एक्टिवेट कर पीड़ित के बैंक खाते से बिना उनकी जानकारी के करीब 20,000 रुपये ट्रांसफर कर लिये. इस संबंध में खुलासा उस समय हुआ जब पहली दिसंबर को जियाउल ने नया सिम कार्ड लेकर मोबाइल चलाया. मोबाइल चालू करने पर यूपीआइ बैलेंस चेक करने पर खाते में केवल 34 रुपये शेष थे. पीड़ित ने तुरंत बैंक से संपर्क किया, जहां जांच में पता चला कि रकम किसी दुकानदार और अन्य खातों में ट्रांसफर किया गया. उन्होंने साइबर थाना में जाकर शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी और मोबाइल नंबर, ट्रांजेक्शन डिटेल्स और ट्रांसफर किये खातों की तहकीकात कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

