सारठ बाजार. झामुमो विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने रविवार को सारठ-पालाजोरी जर्जर सड़क और किसानों की सिंचाई के लिए सारठ सब-स्टेशन से आराजोरी गांव तक नया कृषि परिपथ योजना की आधारशिला रखी. वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग से सारठ-पालोजोरी सड़क लगभग 82 लाख की लागत से मरम्मत कराया जायेगा और नवी कृषि परिपथ पांच करोड़ की लागत से निर्माण कराया जायेगा. विधायक ने कहा कि सब-स्टेशन सारठ से आराजोरी व उसके आसपास के गांवों में 32 किलोमीटर कृषि के लिए विशेष विद्युतीकरण कार्य कराया जायेगा, जिससे किसानों को फसल सिंचाई में सुविधा होगी. झारखंड बिजली वितरण निगम के द्वारा आरडीएसएस योजनांतर्गत कुल लंबाई 32 किलोमीटर की नयी कृषि विद्युत परिपथ का निर्माण लगभग पांच करोड़ की लागत से किया जायेगा, जिसमें 14 किलोमीटर मेन लाइन व 18 किलोमीटर अलग-अलग गांवों तक पहुंचायी जायेगी. फसल सिचाई के लिए विभिन्न जगहों पर 63 व 100 केवीए कुल 32 ट्रांसफाॅर्मर लगाया जायेगा. इससे 50 हजार किसानों को सीधे लाभ पहुंचाया जायेगा. वहीं, विधायक ने कहा कि पर्याप्त बिजली उपलब्ध करायी जायेगी ताकि किसान समय पर फसल की सिंचाई कर पाये. श्री सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार ने किसानों को हर प्रकार का सहयोग कर आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने की दिशा में काम कर रही है. मौके पर सहायक अभियंता सोमेश कुमार, झामुमो जिला उपाध्यक्ष इस्तियाक मिर्जा, मुखिया इंद्रदेव सिंह, प्रमोद राय, पूर्व मुखिया अब्दुल मियां, समाउद्दीन मिर्जा, संतोष मंडल, गौतम मंडल, केशव सिंह, सतेंद्र सिंह, विधान सिंह, विकास सिंह, विक्रम सिंह, सिकंदर मिर्जा, जोनेद शेख, स्कील मिर्जा, कलाम शेख, शालिग्राम मंडल, उमेश गुप्ता, विष्णुदेव यादव, मंगल महरा, धुरन महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. हाइलार्ट्स : विधायक ने किया सड़क मरम्मत व नयी कृषि विद्युत परिपथ योजना का शिलान्यास
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

