मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने शनिवार को शहर के पथलचपटी व बड़बाद में 5 करोड़ 20 लाख की लागत बनने वाले दो नये छात्रावासों का शिलान्यास किया. उन्होंने पथलचपटी स्थित फातिमा गर्ल्स स्कूल में 2 करोड़ 95 लाख 77 हजार रुपये छात्रावास व बड़बाद स्थित मरकज बरकाते अरशद मदरसा में भी एक नए छात्रावास का शिलान्यास किया. इस परियोजना पर 2 करोड़ 24 लाख 83 हजार रुपये खर्च किया जायेगा. वहीं, मंत्री ने कहा कि शिक्षा विशेष कर लड़कियों के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बगैर पूरा सिस्टम अधूरा है. कहा जाता है कि एक लड़का पढ़ेगा तो एक पीढ़ी सुधरेगी, लेकिन अगर एक लड़की पढ़ती है तो सात पीढ़ियां सुधरती है. मंत्री ने फातिमा गर्ल्स स्कूल के संचालन की सराहना की. कहा कि शिक्षा से जुड़ी किसी भी समस्या को दूर करने के लिए वह हमेशा तैयार रहेंगे. उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से आग्रह किया कि आपको संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दिया जायेगा. आप सभी बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दें. उन्होंने बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ अरबी भाषा सीखने और अंग्रेजी माध्यम से भी शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया. मौके पर दिनेश्वर किस्कू, आबूतालिब अंसारी, मोरिफ खान, गंगा दास, मो. शाहीद, समीर आलम आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : 5.20 करोड़ की लागत से बनने वाला छात्रावास का मंत्री ने किया शिलान्यास
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

